Realme C55 Low Price:- दोस्तों रियलमी मोबाइल कंपनी जो की एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। जिसने अभी हाल फिलहाल में अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन रियलमी c55 को मार्केट में उतारा है।
दोस्तों आप लोग इसके फीचर और मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को देखकर दंग रह जाएंगे साथ ही साथ ये फोन का डिजाइन आपको काफी ज्यादा आकर्षक भी लगेगा।
यह स्मार्टफोन आप लोगों को 6GB या 8GB रैम वाले वेरिएंट में देखने को मिलेगा, तथा रोम 128GB का देखने को मिल जाएगा। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।
-:Realme C55 के कुछ विशेष फीचर:-
फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच का है
१-तथा रिफ्रेश रेट 90Hz का मौजूद है।
२-रैम वेरिएंट में आपको 6GB या 8GB का रैम मिलेगा।
३- कंपनी ने इस फोन में 128GB का रोम स्टोरेज दिया है।
४- साथ ही साथ प्रोसेसर MediaTek Helio G85 का दिया हुआ है।
५- रियर कैमरे 50+2+2 मेगापिक्सल का मौजूद है। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
६-साथ में आपको सेल्फी कैमरा 8mp का देखने को मिल जायेगा।
७- इस फोन को 5G का सपोर्ट मिला है, 5000mAh की तगड़ी बैटरी है और 18W का फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
-:Realme C55 Price Price:-
Realme कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू जैसे 2 कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। जिसका बाजार में कीमत लगभग ₹14,999 है।हालांकि यदि कंपनी ने इस फोन में एक्सचेंज ऑफर प्रोवाइड किया तो यह फोन आपको 7हजार के अराउंड में मिल जायेगी।
