Name of Post :Uttar Pradesh UP Chief Minister Urban Fellowship मुख्यमंत्री शहरी फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री शहरी फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आवेदन के लिए दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री शहरी फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबंधन, कार्यान्वयन,निगरानी के कार्यों में प्रतिभाग करने एवं आकांक्षी नगर योजना (एएनवाई) के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करना कार्यक्रम के तहत चयनित अध्येताओं की ऊर्जा, सीखने और जमीनी अनुभव प्राप्त करने के प्रति युवाओं के जुनून एवं उनके नवीन दृष्टि कोण इसका लाभ आकांक्षी नगर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में प्राप्त होगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को सार्वजनिक सेवा में प्रतिभाग करने और राज्य के विकास में अपना योगदान पप्ति मंच प्रदान करना है।देने के लिए Sarkarte sutty यह फेलोशिप कार्यक्रम पूर्णकालिक होगा एवं फेलोशिप अवधि के दौरान किसी अन्य रोजगार / सेवा या पूर्णकालिक अध्ययन की अनुमति नहीं दी जाएगी।चयन से पूर्व अध्येताओं से वैधानिक / क्षतिपूर्ति बॉण्ड भी लिया जायेगा, जिससे कि चयनित अध्येता इस कार्यक्रम में न्यूनतम 01 वर्ष की अवधि के लिये सम्मिलित रहे।
-: किस Based पर होगा चयन:-
ऐसे आवेदक, जिन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों से निम्नलिखित क्षेत्रों में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण किया हो,वे ही फेलोशिप कार्यक्रम के लिए चयनित किया जायेगाः
: शहरी:-
०- नियोजन/डिज़ाइन / विकास,वास्तुकला, आवास प्रबंधन ।
१-प्रबंधन ।इंजीनियरिंग/भूगोल पर्यावरण एवं जलवायु
२-स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण ऊर्जा और नवीकरणी ऊर्जा कौशल,
३-द्यमिता विकास विरासत / वास्तुकला संरक्षण, पर्यटन और संस्कृति डेटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,आईटी,आईटीई एस,मशीन लर्निंग डेटा गवर्नेस आदि ।अर्थशास्त्र,बैंकिंग, वित्त और कर राजस्व सार्वजनिक नीति और शासन
-:पात्रता :-
अभ्यर्थियों को नगर विकास विभाग की वेबसाइट (www.anyurban.upsdc.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन
करना होगा। अभ्यर्थियों की योग्यता निम्नानुसार होगी:-
१- प्रतिष्ठित संस्थानों / विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60% अंकों के साथ तक ।
२- हिंदी और अंग्रेजी भाषा बोलने एवं लिखने में दक्ष होना चाहिए ।
३-आवेदन में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य अनुभव (फेलोशिप से संबंधित विषयगत क्षेत्रों में लेख/नीति पत्र / मूल्यांच की निगरानी करना होगा।पत्र/शोध'परियोजनाओं और योजनाओं आदि का प्रकाशन) साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
४- उम्मीदवार फील्ड वर्क में कार्य करने के लिए इच्छुक होना चाहिये एवं उम्मीदवारों का निवास उन्हे आवंटित किये गये स्थान पर ही होना चाहिये ।
५- आवेदकों के पास कंप्यूटरों पर उत्कृष्ट कौशल तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों पर काम करने की दक्षता और संचार कौशल का ज्ञान भी होना चाहिए।
-: आयु सीमा:-
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक उम्मीदवार की नहीं होनी चाहिए।
-: भूमिकाएँ और दायित्व:-
इस कार्यक्रम के तहत आकांक्षी नगर योजना के लिए शोधार्थियों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम अवधि केदौरान शोधार्थी, जिलाधिकारी एवं संबंधित नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कार्य सम्पादित करेंगे ।
निकायों में केंद्र / राज्य सरकार. संचालित सभी योजनाओं के समवर्ती मूल्यांकन का कार्य शोधार्थी द्वारा,निकायों की टीम के समन्वय इसके अलावा, प्रभावी अध्ययन, प्राथमिक के साथ किया जाएगा। ध्यान्वयन के लिए सर्वेक्षण,टा का संग्रह, निगरानी शोधार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन में सम्मुख के समाधान और नागरिकों को योजनाओं का वांछित लाभ प्रदान करने के लिए शोधार्थी द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा शोधार्थी आकांक्षी नगर योजना योजना के तहत तैयार की गई कार्ययोजना के नीति निर्माण, योजना की रूपरेखा और कार्यान्वयन से संबंधित कार्यों म को सम्पादित करेंगे।
योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक डेटा का संग्रहण एवं विश्लेषण शोधार्थियों द्वारा किया जायेगा । उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए शोधार्थियों को एक टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा, या उन्हें टैबलेट कार्य करने के लिए एकमुश्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

