Uttar Pradesh Police UPP Constable Sports Quota 2023 Apply for 546 Male / Female Post:- उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस / पी0ए0सी0 के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती - 2023

उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस / पी0ए0सी0 के पदों पर कुशल

 Uttar Pradesh Police UPP Constable Sports Quota 2023 Apply for 546 Male / Female Post:- उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस / पी0ए0सी0 के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती - 2023

 उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली, 2021 के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाड़ी के कोटे में (वेतनमान - पे बैण्ड - 5200-20200 व ग्रेड पे- 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0-21700 /- ) आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 एवं आरक्षी पी०ए०सी० के 174 ( कुल-546 पदों) पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
कुशल खिलाड़ी के कोटे के इन 546 पदों के सापेक्ष 350 पुरुष एवं 196 महिला कुशल खिलाडियों का चयन निम्नवत् किया जायेगाः--



ऑनलाइन आवेदन की समय सारिणी:-


आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि:14/12/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि:01/01/2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:01/01/2024

आवेदन शुल्क :-

इस भर्ती प्रक्रिया हेतु सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क रू400/- (रूपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की निर्धारित शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक-007060800140000 पर जमा किया जायेगा शुल्क जमा किए जाने हेतु चालान का प्रारूप परिशिष्ट-2 के रूप में संलग्न
है।

निर्देश :-


(क) आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा शुल्क जमा करने की दशा में उसका आवेदन स्वीकार होगा। यदि निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा, उसे निरस्त माना जायेगा।
(ख) जमा शुल्क किसी दशा में किसी अभ्यर्थी को वापस नहीं होगा।
2 विज्ञप्ति के माध्यम से अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती हेतु अभ्यर्थी केवल एक आवेदन पत्र भर सकता है। एक से अधिक आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।अभ्यर्थी द्वारा पद की अर्हताओं से सम्बन्धित समस्त प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्रके साथ अपलोड किया जायेगा।


कुशल खिलाड़ियों की भर्ती हेतु अहर्ताए  :-


1- अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

शैक्षिक अर्हता :-

(क) भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।  
1. आवेदन की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्र उसके पास उपलब्ध होने चाहिए। अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (appearing) अभ्यर्थी पात्र न होंगे।
2. आवेदन पत्र में प्रदर्शित शैक्षिक अर्हता की यथार्थता शुद्धता एवं समकक्षता को सिद्ध करने के लिए अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का दायित्व अभ्यर्थी का होगा। इस सम्बन्ध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।
(ख) यदि किसी अभ्यर्थी / खिलाड़ी को उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के आधार पर भर्ती किया जाता है, किन्तु वह सम्बन्धित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसे इस शर्त के साथ भर्ती किया जा सकता है कि वह भर्ती / नियुक्ति के दिनांक से 05 वर्षों में न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण कर लेगा। इस अवधि में उसकी नियुक्ति परिवीक्षाधीन मानी जायेगी। परन्तु यह कि उक्त अवधि में न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण न कर पाने की
स्थिति में उसे सेवामुक्त (Discharge) कर दिया जायेगा ।


आयु भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि:-



अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक02-07-2001 से पूर्व तथा दिनांक 01-07-2005 के बाद न हुआ हो।

(क) कुशल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा आरक्षी पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा में 02 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। अतः न्यूनतम 16 वर्ष की आयु प्राप्त अभ्यर्थी अर्थात जिनका जन्म 01-07-2007 तक हुआ हो, वे भी इस भर्ती के लिए पात्र  होंगे।

(ख) न्यूनतम आयु सीमा में छूट प्राप्त कर भर्ती हुए खिलाड़ी को खेल
प्रशिक्षणार्थी के पद पर रखा जायेगा तथा उसे निर्धारित मूल वेतन की
धनराशि का 80 प्रतिशत मानदेय प्रतिमाह अनुमन्य होगा। शासकीय सेवा की विहित न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने पर उसे शासकीय सेवा में लिया जायेगा।


चरित्र:-



सीधी भर्ती के लिये अभ्यर्थी / खिलाड़ी का चरित्र ऐसा होना चाहिए कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिये सभी प्रकार से उपयुक्त हो। नियुक्ति प्राधिकारी इस बिन्दु पर स्वयं का समाधान कर लेंगे। परन्तु यह कि संघ सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकरण द्वारा संघ सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र अथवा नियंत्रित
किसी निगम या निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवा में किसी पद पर नियुक्ति के लिये पात्र नैतिक अधमता से सम्बन्धित किसी अपराध के लिये दोषसिद्ध व्यक्ति भी अपात्र होगा ।


वैवाहिक प्रास्थिति ऐसा कोई पुरुष / महिला खिलाड़ी:-



जिसने किसी ऐसी महिला / पुरुष से विवाह किया है या संविदा किया है, जिसके पूर्व से ही एक पति / पत्नी हो; या जिसकी पति / पत्नी जीवित होते हुए उसने किसी ऐसी महिला / पुरुष से विवाह किया हो या संविदा किया हो उक्त सेवा में नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होगा / होगी;
परन्तु राज्य सरकार का यदि इस बात का समाधान हो जाय कि विवाह
हेतु ऐसे व्यक्ति और अन्य पक्ष के लिये लागू पर्सनल लॉ के अधीन ऐसा
विवाह अनुज्ञेय है, ऐसा करने के अन्य आधार हैं तो वह ऐसे किसी व्यक्तिको इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकती है।


शारीरिक स्वस्थताः-


कोई खिलाड़ी जो राष्ट्रीय अथवा अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में नियमित रूप से प्रतिभाग कर रहा है, सामान्य व्यक्ति की तुलना में शारीरिक एवं मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ एवं उपयुक्त रहता है। अतः कुशल खिलाड़ी के रुप में भर्ती किये जाने वाले अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण सामान्य प्रक्रिया के अन्तर्गत किसी असाध्य रोग की जाँच मात्र के लिये की जायेगी। उपचार योग्य रोग एवं ऐसी शारीरिक विषमता जिसका इसके खेल पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता हो, के आधार पर कुशल खिलाड़ी कोटे के अन्तर्गत किसी चयनित अभ्यर्थी को अनुपयुक्त / अनर्ह घोषित नहीं किया जायेगा। भर्ती की प्रक्रिया :-
यह चयन उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नत नियमावली, 2021 के अधीन किया जायेगा।

आवेदन पत्रों की संवीक्षा:-


बोर्ड में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों एवं उनके संलग्नको अर्थात प्रमाण पत्रों की विस्तृत संवीक्षा की जायेगी। यदि आवेदन पत्र में उल्लिखित अभिलेखों की कोई प्रमाणित प्रतियाँ आवेदन के साथ संलग्नक नहीं हैं तो ऐसे अपूर्ण अथवा अशुद्ध आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा निरस्त कर दिये जायेंगे।


शारीरिक मानक:-


विभिन्न खेल स्पर्धाओं में कुशल खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी / खिलाड़ी, किसी भी शारीरिक परीक्षण (ऊँचाई / सीने की माप / वजन) से मुक्त होगा । 


खेल कौशल परीक्षण


(क) अभिलेखों की संवीक्षा के पश्चात् इसमें सफल पाये गये अभ्यर्थियों से खेल कौशल परीक्षण समिति के समक्ष अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपेक्षा की जायेगी। अभ्यर्थी के खेल सम्बन्धी कौशल का गहनता से परीक्षण किया जायेगा खेल कौशल परीक्षा 80 अंक का होगा, जिसमें 50 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी उपयुक्त तथा 50 से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी अनुपयुक्त होगें। खेल कौशल परीक्षण समिति निम्न मानक के अनुसार अंकों को प्रदान करेगी। खेल कौशल परीक्षण (पूर्णांक 80 अंक)उपयुक्त/अनुपयुक्त 50 अंक अथवा अधिक 50 अंक से कम।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन:-


नियुक्ति के लिये विभागाध्यक्ष को संस्तुति भेजने से पूर्व बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों / खिलाड़ियों के खेल प्रमाण पत्रों का सत्यापन सम्बन्धित खेल फेडरेशन / एसोशिएसन से कराया जायेगा। किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत खेल प्रमाण-पत्र त्रुटिपूर्ण एवं कूटरचित / फर्जी पाये जाने की स्थिति में उसका अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया:-


क. अन्तिम चयन सूची बनाने के लिए खेल कौशल परीक्षण में उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों को खेल कौशल परीक्षण समिति एवं चयन समिति द्वारा दिए गये अंकों का योग किया जायेगा।

ख. बोर्ड रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की ज्येष्ठता क्रम के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित परीक्षण में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार करेगा और यह सूची संस्तुति के साथ चरित्र सत्यापन के अधीन पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को प्रेषित की जायेगी। बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जायेगी। विभागाध्यक्ष बोर्ड द्वारा प्रेषित सूची को अनुमोदन के पश्चात अग्रेतर कार्यवाही हेतु नियुक्ति प्राधिकारी को अग्रसारित करेगें।

निर्देश :-


यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते है, तो उनकी श्रेष्ठता का विनिश्चय निम्नलिखित क्रम में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा:-

1) यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अभ्यर्थी
निम्नानुसार उल्लिखित कम के अनुसार अर्हता, यदि कोई हो, धारित
करता हो, को वरीयता प्रदान की जाएगी। एक से अधिक अर्हता रखने
वाला अभ्यर्थी केवल एक ही अर्हता की प्रसुविधा प्राप्त करेगा।

क. डीओईएसीसी (डोएक) / नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर में 'ओ'
स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, या

ख. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या

ग. राष्ट्रीय कैडेट कोर का "बी" प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। (

2) उपलिखित के बावजूद भी यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी।

3) यदि उपलिखित के बावजूद भी एक से अधिक अभ्यर्थी समान हों, तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता, उनके हाईस्कूल प्रमाण पत्र में यथा
उल्लिखित नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार निर्धारित की
जायेगी।


अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-


ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास यथास्थिति निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है, जो अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय स्कैन कर आवेदन पत्र के साथ अपलोड / अटैच किये जायेंगेः-
(1) आयु एवं शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख ।
(2) खेल अर्हता सम्बन्धी अभिलेख ।
(3) मूल निवास प्रमाण पत्र ।
( 4 ) जाति प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु)
(5) ई0डब्लू०एस० का प्रमाण पत्र
(6) फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और साफ रंगीन फोटो और हस्ताक्षर । (चश्मा / टोपी / मास्क आदि हटाकर फोटो खिंचाया जाए।)
( 7 ) आधार कार्ड की छाया प्रति ।

आवेदन की प्रक्रिया:-

अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर All Notification को क्लिक करना होगा तत्पश्चात् आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षरवे:-


फार्म में अन्य सूचनाओं के अतिरिक्त अभ्यर्थी को अपनी नवीनतम रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग स्कैन करके अपलोड करना होगा। अभ्यर्थी अपनी रंगीन फोटो आवेदन में उल्लिखित निर्धारित आकार ( न्यूनतम 20 के0बी0 तथा अधिकतम 50 के०बी०) व हस्ताक्षर ( न्यूनतम 5 के०बी० तथा अधिकतम 20 के०बी०) (अभ्यर्थी 3.5 सेमी चौड़ा व 1.5 सेमी लम्बे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर) में ही JPEG/JPG फार्मेट में स्कैन करेंगें। यह भी ध्यान रखें कि रंगीन फोटो नवीनतम होनी चाहिए। रंगीन फोटो का आकार 35 मि0मी0 (1.4 इंच) x 45 मि०मी० ( 1.75 इंच) का होना चाहिए जिसमें फोटो का लगभग 70 प्रतिशत भाग चेहरे से आच्छादित हो। सेवारत अभ्यर्थी की फोटो में कोई वर्दी धारित नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का फोटोग्राफ निम्न मानक के अनुरूपहोना चाहिए

 आवेदन प्रक्रिया के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुः-


अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन पत्र भरा जाये। एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। अभ्यर्थी आवेदन पत्र की यथार्थता और पूर्णता के लिए व्यक्तिगत रूप से और अकेले ही उत्तरदायी होगा। यदि किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र अपूर्ण दोषपूर्ण या अयथार्थ सूचना से युक्त है, तो आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी आवेदन के समय किसी शासकीय सेवा में हैं उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया के समय अपने नियोक्ता द्वारा निर्गत नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

1) चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक / छाया नहीं होनी चाहिए।
2) नामांकन के लिए फोटो 6 महीने के भीतर लिया गया हो।
3) सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादी पृष्ठभूमि आवश्यक है।
4) ठुड्डी से शिखर तक साफ दिखता हो ।
5) तटस्थ अभिव्यक्ति (मुंह बन्द, आँखें खुली) ।
6) चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखते हुए।
7) कैमरे पर सीधी नजर हो।
8) फोटो में टोपी, मफलर आदि धारण नहीं करना चाहिए।

IMPORTANT INFORMATION( महत्वपूर्ण निर्देश ):-


यदि उपरोक्तानुसार फोटो अपलोड नहीं किया जाता है, तो बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी का आवेदन पत्र अस्वीकार किया जा सकता है। फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके अपलोड नहीं किया जाता है तो आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें:-


आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं हो संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी। हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले, हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का एक फायदा है। आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। जो भी हम पोस्ट प्रकाशित करेंगें। और आपसे आपके काम की कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर नही छूटती है।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने