Uttar Pradesh UP Police Constable Recruitment 2023 Apply Online for 60244 Male / Female Post . उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती दिसम्बर 2023 में 60244 पोस्ट पर भर्ती युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का मौका: जैसा कि आप लोगों को पता है की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहा है, कि हम 2023 में ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी देने का प्रयास करेंगे, तो उन्होंने अपने वादे के मुताबिक 60000 + पुलिस वैकेंसी दिसम्बर महीने से फॉर्म भरना सुरु हो जायेगा। जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं भर सकते हैं।
-:पदों का विवरण:-
अनारक्षित-24102
ई0डब्ल्यू०एस-6024
अन्य पिछड़ा वर्ग-16264
अनुसूचित जाति-12650
्अनुसूचित जनजाति-1204
कुल पद -60244
1- आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
2- परीक्षा के पूर्व किसी भी समय रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है। भर्ती किसी भी समय या भर्ती के किसी स्तर पर बिना कोई कारण बताये निरस्त की जा सकती है।
-:आवेदन की समय सारिणी:-
ऑनलाइन आवेदन /शुल्क जमा प्रारम्भ होने की तिथि- 27/12/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-16/01/2024
शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि-18/01/2024
-:आवेदन शुल्क:-
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क रू0 400/-(रूपये चार सौ
मात्र) निर्धारित किया गया है।
-:कैसे अप्लाई करें:-
इस लिंक पर क्लिक करके -https://uppbpb.gov.in
-: अर्हतायें:-
1- राष्ट्रीयता भर्ती के लिये यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी:-भारत का नागरिक हो, या तिब्बती शरणार्थी हो, जो भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से पहली जनवरी, 1962 के पूर्व भारत आया हो, या
भारतीय उद्भव का ऐसा व्यक्ति हो जिसने भारत में स्थायी निवास करने के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका या किसी पूर्व अफ्रीकी देश केनिया, यूगांडा और यूनाईटेड रिपब्लिक ऑफ तन्जानिया (पूर्ववर्ती तांगानिका और जांजीबार) से प्रव्रजन किया हो।परन्तु उपर्युक्त श्रेणी (ख) या (ग) के अभ्यर्थी को ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पक्ष में राज्य सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया गया हो, परन्तु यह और कि श्रेणी (ख) के अभ्यर्थी से यह भी अपेक्षा की जायेगी कि वह पुलिस उप महानिरीक्षक, अभिसूचना शाखा, उत्तर प्रदेश से पात्रता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले।
परन्तु यह भी कि यदि कोई अभ्यर्थी उपर्युक्त श्रेणी (ग) का हो तो पात्रता का प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए जारी नहीं किया जायेगा और ऐसे अभ्यर्थी को एक वर्ष की अवधि के आगे सेवा में इस शर्त पर रहने दिया जायेगा कि वह भारत की नागरिकता प्राप्त कर लें।
-: शैक्षिक योग्यता :-
भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी आवश्यक है।
-:नोट:-
आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्र तत्समय उसके पास उपलब्ध होने चाहिए। अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (Appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing) अभ्यर्थी पात्र न होंगे।
-:भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु:-
1-भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि पुरुष अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2001 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
(2) महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और
25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1998 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उ०प्र० के मूल निवासी) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट एतदर्थ प्रवृत्त शासनादेशों में निहित प्रावधानों के अनुसार अनुमन्य होगी।
् -: चरित्र:-
अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिये कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो सके। नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में अपना समाधान किया जायेगा।
-:लिखित परीक्षा:-
ऐसे अभ्यर्थियों, जिनके आवेदन पत्र प्रथम दृष्ट्या सही पाये जायेगें, से ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकारका प्रश्नपत्र रखा जायेगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसकी समयावधि 02 घन्टे
की होगी।
इस लिखित परीक्षा में निम्नलिखित 04 विषय होगे (1) सामान्य ज्ञान (2) सामान्य हिन्दी (3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता तथा (4) मानसिक अभिरूचि बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक 4 प्रदान किये जायेंगे। इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर लिए 02 अंक निर्धारित हैं।
आरक्षी भर्ती की नियमावली के अनुसार उक्त भर्ती में अभ्यर्थिया को प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 05 (ऋणात्मक) अंक प्रदान किये जायेंगे यह लिखित 4 परीक्षा ओएमआर (OMR) आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी।लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम परिशिष्ट-1 पर संलग्न है। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही दिनांक को एकल पाली में अथवा एक से अधिक पाली में अथवा एक से अधिक दिनांकों को विभिन्न प्रश्नपत्र के साथ विभिन्न पालियों में करायी जायेगी।
लिखित परीक्षा एक से अधिक पालियों में अथवा एक से अधिक दिनांकों को विभिन्न पालियों में विभिन्न प्रश्नपत्रों के साथ संचालित कराये जाने की दशा में ऐसी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रसामान्यीकरण (NORMLIZATION) हेतु बोर्ड द्वारा "प्रसामान्यीकरण (NORMLIZATION) प्रक्रिया का प्रकाशन विषयक सूचना विज्ञप्ति संख्या- पीआरपीबी- एक-1 (155) / 2023 दिनांक 18.12.2023 में विहित प्रकिया अपनायी जायेगी। लिखित परीक्षा के उपरान्त बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी तथा प्रश्नों
एवं उत्तर विकल्पों के बारे में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जायेगी जिसपर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां आन लाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि कोई प्रश्न या उसका उत्तर विकल्प त्रुटिपूर्ण पाये जाते हैं तो ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जायेगा और उन निरस्त प्रश्नों के
अंकों का वितरण मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका सं० 2669 (एमबी) / 2009 पवन कुंमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्थापित व्यवस्था के अनुसार निम्न सूत्र
के अनुरूप किया जायेगा।
सबसे इंपोर्टेंट बात भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के लिए
(Digilocker) के माध्यम से अपलोड करना, अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले शैक्षिक, आरक्षण सम्बन्धी आयु में छूट सम्बन्धी तथा अन्य सभी प्रमाण-पत्र, जो कि डीजी लाकर पर उपलब्ध हो, उन्हें डीजी लॉकर के माध्यम से ही अपलोड करें जो प्रमाण-पत्र डीजी लॉकर पर उपलब्ध न हो उनकी प्रति स्कैन कर अपलोड करें।
-: एवं हस्ताक्षर:-
१- आवेदन पत्र में अन्य सूचनाओं के अतिरिक्त फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग अपलोड करना होगा।
२-अभ्यर्थी अपनी रंगीन फोटो आवेदन में उल्लिखित निर्धारित आकार ( न्यूनतम 20 के०बी० तथा अधिकतम 50 के०बी०) व हस्ताक्षर (न्यूनतम 05 के०बी० तथा अधिकतम 20 15 के०बी०) में ही स्कैन करें यह भी ध्यान रखें कि रंगीन फोटो नवीनतम होनी चाहिए।
३- रंगीन फोटो का आकर 35 मि०मी० ( 14 इंच) X 45 मि०मी० (1.75 इंच) का होना चाहिए, जिसमें फोटो का लगभग 70 प्रतिशत भाग चेहरे से आच्छादित हो।
४- सेवारत अभ्यर्थी की फोटो में कोई वर्दी धारित नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का फोटोग्राफ निम्न मानक के अनुरूप होना
चाहिए:-
५- चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक / छाया नहीं होनी चाहिए।
६- कैमरे पर सीधी नजर हो चश्मा पहनने की स्थिति में आँखें साफ दिखनी चाहिए और ग्लास रंगीन नहीं होना चाहिए।
७- फोटो में टोपी, मफलर आदि धारण नहीं करना चाहिए।
८- इसी प्रकार अभ्यर्थी 35 से०मी० चौड़ा व 1.5 से०मी० लम्बे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर JPEG, JPG, JPEके प्रारूप में स्कैन करेंगे जिसका आकार 5KB से अधिक व 20KB से कम होना चाहिये।
९- नामांकन के लिए फोटो 6 महीने के भीतर लिया गया हो। सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादी पृष्ठभूमि आवश्यक है। ठुड्डी से शिखर तक साफ दिखता हो। तटस्थ अभिव्यक्ति (मुंह बन्द, आँखें खुली)। चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखते हुए।
-:अब हर ख़बर की अपडेट सबसे पहले पाए:-
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं हो संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी। हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले, हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का एक फायदा है। आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। जो भी हम पोस्ट प्रकाशित करेंगें। और आपसे आपके काम की कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर नही छूटती है।
Tags:
UP JOB


