![]() |
| Hero Vida V1 Pro |
TABLE OF CONTENTS
1. Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने मिलेगा ₹31,000 रुपए का डिस्काउंट
2. मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस
3. एडवांस फीचर
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने मिलेगा ₹31,000 रुपए का डिस्काउंट
Hero अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर डिस्काउंट दे रही है व इन्होने अपने सबसे प्रीमियम Vida V1 Pro पर कुल ₹31000 रुपए तक का डिस्काउंट रखा। इस डिस्काउंट में आपको ₹6,500 रुपए का सीधा ऑफ मिलेगा, ₹5,000 रु का एक्सचेंज बोनस, और ₹7,500 रुपए की लॉयल्टी डिस्काउंट।
केवल इतना ही नही Hero अपनी Vida V1 पर दे रही है ₹2,500 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कम्प्लीमेंटरी ₹1126 रुपए का सब्सक्रिप्शन प्लान, ₹8,259 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी। ये एक बोहोत बढ़िया मौका होने वाला है। इस प्रकार के स्कूटर के लिए केवल इतना ही नहीं आपको इस स्कूटर पर हीरो की तरफ से केवल 5.99% के इंटरेस्ट पर मिलेगा लोन, जिसकी आप कम से कम किस्त दे सकते हैं ₹2429 रुपए प्रति महीने।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस
![]() |
| Hero Vida V1 Pro |
Vida V1 Pro स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल है। जिसमे आपको मिल जाती है। एक 3900W की पावरफुल BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ी है। 3.94kWh की लिथियम- आयन बैटरी पैक जिसमे 1.97kW (1.97kW+1.97kW) की दो बैटरी मिलती हैं।
आप अपने Vida V1 Pro स्कूटर की एक बैटरी को चार्जिंग पर लगा कर दूसरी बैटरी के साथ Vida V1 Pro को चला सकते हैं। इस प्रकार आपको इस स्कूटर की चार्जिंग के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।। इस मोटर व बैटरी की मदद से ये स्कूटर निकालता है, 80km/h टॉप स्पीड देता है 110km की रियल वर्ल्ड रेंज।
ये एक बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज है। इस Vida V1 Pro स्कूटर के लिए कंपनी Vida के साथ आपको देती है। एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 5-6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक बढ़िया स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ दे सकता है।
एडवांस फीचर( Vida V1 Pro):-
![]() |
| Hero Vida V1 Pro |
हीरो Vida V1 Pro ब्रांड का सबसे प्रीमियम व एडवांस स्कूटर है। जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। इन फीचर के साथ इस स्कूटर को काफी प्रीमियम व लक्जरी लुक मिलती है। Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है, सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन, GPS, इंजन साउंड, स्पीकर, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर भी मिलते हैं। ये एक प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो आपको काफी शानदार ये अनुभव दे सकता है। अगर आपको एक बढ़िया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है, तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
अब हर ख़बर की अपडेट सबसे पहले पाए:-
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं हो संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी। हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले, हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का एक फायदा है। आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। जो भी हम पोस्ट प्रकाशित करेंगें। और आपसे आपके काम की कोई भी महत्त्वपूर्ण खबर नही छूटती है।
Disclaimer : आज के इस आर्टिकल में हमने आपको हीरो Vida V1 Pro EV से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से दी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल भी पसंद आएगा, हालाँकि हम आपको बताना चाहते हैं कि यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। यदि कोई गलती पाई जाती है तो हमारी निजी वेबसाइट इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं है


