E-Shram Card (ई- श्रम कार्ड ):-
E Sharm Card (ई श्रम कार्ड) भारत में शुरू से चर्चा का विषय बना हुआ है । (ई श्रम कार्ड) जिन्होंने ने भी बनवाया है उन्हे इसके कई प्रकार के लाभ मिल रहे हैं । ऐसा सरकार की ओर से बताया जा रहा है । हम आपको लम्बे समय से ही E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) बहुत सारी जानकारी देते आ रहे हैं इसी कड़ी में एक और खास अपडेट्स के है E Sharm Card( ई- श्रम कार्ड) को लेकर बताने वाले हैं ।जो अपडेट हम आपको देने वाले हैं। वह मुख्य रूप से आपके फायदे वाली बात है । और अगर आप चाहते हैं की आपको इसी तरह की अपडेट देते रहे तो आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं । जिसका लिंक आपको पोस्ट के नीचे मिल जायेगा.......।
E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारकों को सरकार का बड़ा तोहफा -
E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारकों के लिए बहुत बड़ी अपडेट्स निकल के आ रही है, और यह खबर रोजगार के अवसर को लेकर फ्री में आपका E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) बना हुआ है, तो सरकार जल्द आपको रोज़गार देने की ओर एक कदम आगे बढ़ रही है । सरकार E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारकों को साल के 12 महीने लगातार रोजगार देने की रणनीति बना रही है ।जो भी श्रमिक अपनी आजीविका चलाने में असफल हैं उन्हें खास कर रोजगार मिले । सरकार ने ये भी कहा है कि श्रमिकों को उनके आस पास की उनको रोजगार मिले । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए । मनरेगा और ग्रामीण अंचलों में विभिन्न प्रकार के सरकारी कामकाजो में E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारकों के श्रमिकों को लगाया जाय, और उन्हें सरकारी वेतन भी दिया जायेगा।हालांकि यह जो वेतन उन्हे दिया जायेगा यह अस्थाई होगा , लेकिन यदि सरकार आपको साल के 365 दिन रोज़गार दे रही है तो एक नौकरी की बराबर मान्यता रखता है।
E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) बनवाने वाले ध्यान दें
E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारकों को सरकार
रोज़गार देने की ओर कदम बढ़ा रही है। जो भी
E Sharm Card( ई श्रम कार्ड) धारक है उनको उनके आस पास ही उनको कोई कार्य दिया जायेगा और उनको इसके लिए दिहाड़ी मजदूरी दी जाएगी । हालांकि अधिक मजदूरी 700रु या उससे अधिक भी हो सकती है । यह state Govt पर निर्भर करता है । लेकिन 700रु प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 1महीने में 21000रु बनता है । इस प्रकार सरकार श्रमिकों को एक नई दिशा देने की ओर बढ़ा रही है ।अगर आप इसी प्रकार की अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले । टेलीग्राम का लिंक नीचे मिल जायेगा , लिंक पर क्लिक करके ग्रुप को ज्वाइन कर लें । इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ साझा ज़रूर करें ।
Tags:
BREKING NEWS
